होशियारपुर, और शिमले से किया काबू, जल्द पुलिस करेंगी खुलासा
जालंधर, ENS: नई दाना मंडी में पेट्रोल पंप के मैनेजर सागर पर फिल्मी स्टाइल में गोलियां मारने के मामले पुलिस ने सख्ती कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को होशियारपुर से और 2 आरोपियों को शिमला से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस जल्द प्रेस वार्ता के जरिये खुलासा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह 4 बजे इन लुटेरों को शिमला से गिरफ्तार किया गया है और इन्हें अब जालंधर लाया जा रहा है। सूत्रों ने चौंकाने वाला खुलासा करते बताया कि यह सभी लुटेरे अभी नए-नए इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उनकी उम्र 20 से 22 साल तक है। सूत्रों ने यह भी बताया कि अभी तक इन पर कोई भी मामला दर्ज नहीं है और यह सभी हथियार सोशल मीडिया से खरीदते थे।
पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर सोशल मीडिया के जरिए हथियार मंगवाने के बारे में भी पता लगाएगी। बता दें कि आरोपियों ने कठपाल पंप के मैनेजर 36 वर्षीय सागर का पीछा करना शुरू कर दिया था। जिसके बाद दाना मंडी के पास सागर की बाइक स्लिप कर गई और वह गिर गया। इस दौरान लुटेरों ने सागर से बैग छीन लिया और सागर पर दो से तीन गोलियां चलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस दौरान लूट के मामले की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पीड़ित व्यक्ति पीठ पर बैग टांग कर अपनी बाइक पर सवार हो कर जा रहा था इतने में पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों जब उसका बैग लूटने की कोशिश की तो वह आपस में टकरा गए और गिर गए।
गिरने के बाद बाइक पर पीछे बैठे लुटेरे ने पिस्तौल निकाल कर उसको धमकाना शुरू कर दिया। इस दौरान पीड़ित घबरा गया और आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। जिके बाद लुटेरे फायरिंग करने के बाद बैग लूट कर फरार हो गए थे। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल सागर को उपचार के लिए जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उसका उपचार चल रहा है।
हालांकि घटना के दौरान वहां पर मौजूद चश्मदीद ने कहा कि बाइक सवार लुटेरों ने पहले बाइक सवार को बाइक से गिराया। इस दौरान वह भागकर उसे उठाने के लिए जाने लगा तो लुटेरों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी और व्यक्ति से बैग छीनकर फरार हो गए। कहा जा रहा है कि व्यक्ति कैश लेकर बैंक में पैसे जमा करवाने के लिए जा रहा था। इस दौरान लुटेरों ने घटना को अंजाम दे दिया। लोगों ने बताया कि लुटेरे की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी।