
जालंधर, ENS: पीएपी में पहले सर्व भारतीय पुलिस कबड्डी क्लस्टर की शुरूआत हुई। जहां मीडिया से बात करते हुए ADGP M F Farooqui ने बताया कि आज उन्हें कबड्डी को आयोजित करने का मौका मिला है, जिसमें 29 टीमें हिस्सा ले रही है। इसमें पैरामिल्ट्री फोर्स सहित 1600 खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से जब खेल प्रतियोगिता करवाने के लिए कहेंगा तो उनके द्वारा पीएपी में खेल करवाए जाएंगे। इस खेल से यूथ को मोटिवेट किया जा रहा है और यूथ को नशे के दूर रखने के प्रयास किए जा रहे है।
पीएपी में चल रही यह खेल प्रतियोगिता 3 दिन तक चलेंगी। इसमें मैच देखने के लिए सभी दर्शकों को आने की अनुमति दी गई है। पीएपी में कबड्डी, जिम्नास्टिक, फेंसिंग और खो-खो के मुकाबले खेले जाएंगे। इन गेम्स में 30 स्टेट की टीम भाग ले रही है। पीएपी में हो रहे खेल मुकाबले को लेकर डीआईजी एडमिन इंद्रबीर सिंह ने बताया कि यह खेल जालंधर के लिए बड़ा ईवेंट है क्योंकि पहला अखिल भारतीय – पुलिस कबड्डी क्लस्टर टूर्नामेंट – करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले अखिल भारतीय पुलिस कबड्डी क्लस्टर का औपचारिक उद्घाटन 3 मार्च को एडीजीपी राज्य सशस्त्र पुलिस एमएफ फारूकी द्वारा किया गया।
इस मौके पर कमांडेंट कम खेल सेक्रेटरी नवजोत माहल ने बताया कि पहले अखिल भारतीय पुलिस कबड्डी क्लस्टर 2024-25 के तहत कबड्डी, जिम्नास्टिक और खो-खो की खेल प्रतियोगिताएं पीएपी मुख्यालय जालंधर और तलवारबाजी चैंपियनशिप लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन खेलों में देशभर की 30 पुलिस बल टीमों के 1600 खिलाड़ी व अधिकारी भाग ले रहे है।