
जालंधर, ENS: नशे और क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना शाहकोट की पुलिस ने हत्या मामले में वांछित चल रहे भगोड़े को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक 315 बर अवैध पिस्तौल और 3 रौंद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बलजिंदर सिंह निवासी गांव शाहकोट के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि थाना शाहकोट के प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम ने रेलवे ब्रिज कालोनी के पास नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान आरोपी बलविंदर को रोककर तलाशी ली गई। तालाशी के दौरान के आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्तौल और 3 रौंद बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार करके आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने गांव पिपली के रहने वाले बलविंदर सिंह के घर पर साथियों सहित हमला उसे घायल किया था, जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई थी। इस केस में आरोपी वांछित चल रहा था।