जालंधर, ENS: भार्गव कैंप में तेज रफ्तार कार का उस समय कहर देखने को मिला, जब पैदल सड़क किनारे खड़े ऑटो का इंतजार करते हुए व्यक्ति को कुचलकर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। हादसा इतना भीषण था कि घटना में व्यक्ति 7 फीट हवा में उछालकर ड्राइवर सीट से दूसरी सीट ओर सड़क पर जाकर गिरा। हादसे में व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
ईलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि कार चालक 120 की स्पीड से गाड़ी चला रहा था और उसने ऑटो का इंतजार करने के दौरान उसे कुचल दिया। मृतक की पहचान राम कुमार पुत्र परसराम न्यू मॉडल हाउस की मौत हो गई। परजिनों के अनुसार राम कुमार मंडियों में फड़ी लगाकर पुराने बर्तन के लेन-देन का काम करता था। 23 जनवरी को देर रात 10.30 बजे छुटटी करने के बाद वह माथा टेकने के लिए भार्गव कैंप में स्थित पीर दरगाह पर गया था। जहां तो भार्गव कैंप अड्डे के पास कार चालक ने राम को कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि माथा टेकने के बाद गुरु नानक गार्मेंट की दुकान के बाहर देर रात11 से 11.30 के बीच राम ऑटो का इंतजार कर रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया, देर रात राम की ईलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों के आरोप है कि इस घटना को लेकर पुलिस को शिकायत दी गई है, लेकिन उनके द्वारा सख्ती से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। परिजनों के अनुसार कार चालक मॉडल टाउन से गुरु रविदास चौक की ओर आ रहा था और इस दौरान उसने राम को कुचल दिया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज भी खुद ही उन्होंने ढूंढकर निकाली है, लेकिन अभी भी थाना भार्गव कैंप की पुलिस आरोपी को पकड़ने का आश्वसान देकर मामले को शांत करने में लगी हुई है।