
जालंधर: महानगर में आए दिन सड़क हादसों की वजह से किस न किसी को अपनी जान गवानी पड़ती है। ताज़ा मामला नंगल शामा चौक के पास से सामने आया है जहां तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर सड़क पर जा रहे व्यक्ति से होने पर पैदल जा रहा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे खून से लथपथ हालत में लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि मोटरसाइकिल चालक के लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान अवधेश कुमार (60 साल) के रूप में हुई है जो कि सुरिंदरा गलास एंड क्राकरी हाऊस में पिछले 30 साल से काम कर रहा है। वह नंगल शामा की तरफ से सब्जी लेने के लिए गया हुआ था उसी समय यह हादसा हो गया। इस मामले में बोलते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक के पिता का कहना है कि हादसे में उसके बेटे की कोई गलती नहीं है। जौहल अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग अवधेश की हालत देर रात तक काफी नाजुक बताई जा रही थी।