
जालंधर, ENS: कैंट बोर्ड के अंदर तोपखाना के अधीन आते लक्कड़खाने में देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि आसपास के लोगों में घटना के दौरान दहशत का माहौल पाया गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी। जिसके बाद देर रात से दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार आग भीषण होने के कारण सुबह तक आग नहीं बुझी।
इस घटना की वीडियों भी सामने आई है, जिसमें आग की लपटें दूर-दूर से दिखाई दे रही है। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा हैकि अभी तक आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 40 से अधिक गाड़ियां लग चुकी है, लेकिन अभी तक आग को बुझाने का प्रयास जारी है। बताया जा रहा है कि ETSR Store में पैकिंग टिंबर का काम चलता है। लक्कड़ ज्यादा होने के चलते आग ओर ज्यादा बढ़ रही है। जिसके चलते दमकल विभाग को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है।