
जालंधर, ENS: महानगर में युद्ध नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज ADGP Raam Singh के साथ कमिश्नरेट पुलिस ने नशे को लेकर 13 लोकेशन को वेरीफाई किया था। जिसके चलते भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ सर्च अभियान चलाया गया। मामले की जानकारी देते हुए ADGP Raam Singh ने बताया कि आज की गई कार्रवाई में उन्हें काफी सफलता हासिल हुई है। लेकिन इस मुहिम के तहत मिली नशे की खेप को लेकर पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर शाम तक प्रेस वार्ता के जरिए खुलासा करेंगे।
उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम से क्राइम की वारदातों के ग्राफ में काफी गिरावट आई है। वहीं नशे को लेकर मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर भी उनकी टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं नशे छोड़ने वालों के लिए पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा चुका है, जिसके चलते परिवार के साथ संपर्क करके व्यक्ति को नशा छुड़ाने के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है और उसका उपचार किया जा रहा है।
