जालंधरः नगर निगम के क्लर्क रिंकू थापर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने ड्रग सिंडिकेट में रिंकू थापर समेत 7 तस्करों का 3 दिन का रिमांड खत्म होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया।कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने कोर्ट से यह कहकर और रिमांड मांगा कि पुलिस पता करना चाहती है कि रैकेट से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं। ड्रग बेच कर कमाए पैसे कहां पर है और कौन-सी जायदाद खरीदी हैं। साथ ही सीमा पार से ड्रग भेजने वाले आरोपी पेमेंट कैसे लेते थे।
कोर्ट ने रिंकू समेत 7 तस्करों को तीन दिन के और रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि एएनटीएफ की टीम ने शुक्रवार को अमृतसर के गांव कोट मित्त सिंह के रहने वाले लवप्रीत सिंह लवी और उसके साथी विशाल सिंह राजा वासी भिखीविंड (तरनातरन) को गिरफ्तार करके उनसे एक किलो चिट्टा (हेरोइन), 2 ग्लॉक पिस्टल, 36 कारतूस, दो नोट गिनने वाली मशीने व 42,54,990 रुपए बरामद किए थे।
तड़के ही मॉडल टाउन में रहते नगर निगम के बिल क्लर्क रिंकू थापर के घर रेड की गई थी। वहां से टीम ने रिंकू के साथ-साथ उसके साले भारत उर्फ भानू, अंकुश भट्टी दोनों निवासी अमृतसर, प्रथम और दिव्यम दोनों वासी आबादपुरा को गिरफ्तार किया था। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि भानू व भट्टी के तार लवप्रीत से जुड़े थे।