लाल बाजार का सुनियारा मंगल नामजद, लुधियाना और हरियाणा के सटोरियों के हाथ पांव फूले
जालंधर, ENS: फर्जी स्टॉक एक्सचेंज का डब्बा चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने इस व्यापार में शामिल जतीश अरोड़ा उर्फ गोरी सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतीश अरोड़ा उर्फ गोरी पुत्र हरीश चंद्र निवासी फ्रैंड्स कालोनी, करण डोगरा उर्फ करण पुत्र प्रताप चंद कालिया कालोनी, अनिल आनंद उर्फ मोनू पुत्र अजय आनंद किला मोहल्ला, दर्पण सेठ उर्फ रिंकू सेठ पुत्र हरिश सेठ निवासी साहिबजादा अजित सिंह नगर और तरुण भारद्वाज उर्फ कन्नब पुत्र राकेश भारद्वाज कालिया कालोनी के रूप में हुई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए Acp परमजीत सिंह ने बताया कि CIA प्रभारी सुरिंदर कुमार को सूचना मिली थी कि Sai Broker के नाम से अवैध डब्बा व्यापार मकसूदां मंडी में आरोपी गोरी द्वारा किया जाता है। जिसमें शेयरों में लेन-देन आधिकारिक सेबी-मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से नहीं किया जाता। डब्बा ऑपरेटर आंतरिक रूप से स्टॉक एक्सचेंजों और रेगुलेटरी पर निपटाया जाता है। मुख्य अपराधी गोरी ने ग्राहकों के फोन पर ए.पी.के फाइल बनाकर दी थी। जिससे कच्चे मे लेन-देन किया जाता था।
इस फाइल के माध्यम से ग्राहक शेयर खऱीद और बेच सकते थे, लेकिन यह लेन-देन रिकॉर्ड नहीं किया जाता था। इस तरह सरकारी टैक्स चोरी किया जाता था। आरोपियों से पूछताछ के दौरान लाल बाजार के सुनियारे मंगल और गुरदियाल सिंह का नाम सामने आया है। जिन्हे पुलिस ने इस मामले मे नामजद कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिक्योरिटीज कंट्रैक्ट (विनियमन) एक्ट को शामिल करते हुए पीएस डिवीजन 1 में एफआईआर (146/24) दर्ज की गई थी।
इस गैंग के लीडर जतीश अरोड़ा को 2019 मे जालंधर के दाना मंडी स्थित Bear Bull के ऑफिस से स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके 3 साल बाद उसने अपनी गैर रजिस्ट्रर दुकान, साई शेयर ब्रोकर के नाम से खोली और एंजेल ब्रोकिंग ऐप के माध्यम से डब्बा व्यापार करना शुरू कर दिया। इस व्यापार में उसने अधिक ग्राहकों को जोड़कर और स्टॉक टिप्स की पेशकश करके मुनाफा कमाया। पुलिस ने बताया कि यह लाभ आरोपी ने बिना लाइसेंस के कमाया।
बताया जा रहा है कि इस मामले के तार लुधियाना और अंबाला से जुड़े हुए है। इन शहरों मे गोरी कई सटोरियों के साथ काम कर रहा था। इस संबंध मे पुलिस ने छापेमारी भी की है। जल्द ही बड़े सटोरियों के नाम सामने आने की संभावना है। पुलिस इन सटोरियों के डब्बा ट्रेडिंग के इनपुट निकलने मे जुटी हुई है।