
जालंधर, ENS: नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना बस्ती बाबा खेल की पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कॉर्पियों कार और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवांश पुत्र धर्मिंदर कुमार, दिलबाग नगर, जालंधर, जॉनी उर्फ बाइया पुत्र राम लखन, निवासी दिलबाग नगर, कंवरपाल सिंह पुत्र हरभजन सिंह, निवासी गांव हुसैवाल तलवंडी, कपूरथला, सुनील सिंह पुत्र लेट कुलवंत सिंह, निवासी बस्ती दानिशमंदा, और पंकज जोशी पुत्र दुआनाथ, निवासी दिलबाग नगर, जालंधर के रूप में हुई है।
पुलिस अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि बस्ती पीरदाद रोड से लेदर कॉम्प्लेक्स तक रूटीन गश्त दौरान उनकी टीम ने एक सफेद स्कॉर्पियो कार नंबर: PB08DQ7865 को शक के आधार पर रोका और उसकी तालाशी ली। तालाशी के दौरान गाड़ी से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की। जिसके बाद उनकी टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ एफआईआर नंबर 51, दिनांक 07.03.2025, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत थाना बस्ती बाबा खेल, जालंधर में मामला दर्ज किया। जांच में सामने आया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही एनडीपीएस मामलों की कार्यवाही चल रही है।