इस जिले में बच्चे को बेचने की फिराक में थे आरोपी
जालंधर, ENS: महानगर में बच्चे की किडनैपिंग मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए महिला सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, रामामंडी में आरोपियों से बच्चा उठाया था। जिसकी पुलिस को प्रवासी द्वारा शिकायत मिली। घटना में हरकत में आते हुए 24 घंटों में किडनैपिंग की गुत्थी को सुलझाते हुए 3 माह के बच्चे बरामद कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी तेजबीर हुंदल ने बताया कि रामांडी और दकोहा पुलिस ने मिलकर प्रवासी बच्चे को लुधियाना से बरामद करके आरोपियो को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस गैंग ने लुधियाना में बच्चे को बेचना था। आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है कि उन्होंने 3 माह के बच्चे को कितने में बेचना था, वहीं इस गैंग में ओर कौन-कौन शामिल है इसकी भी पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि आरोपियों द्वारा पहले कोई किडनैपिंग की घटना अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इस मामले जांच जारी है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों का रिमांड हासिल किया है, वहीं बच्चा मेल है। काबू किए गए आरोपी पंजाबी है। उन्होंने कहा कि आरोपी लुधियाना में बेचने की फिराक में थे, इस दौरान उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बच्चे को बेचने से पहले आरोपियों से बरामद कर लिया है। आरोपियों में दपंति बलजीत सिंह और बलजीत कौर शामिल है। वहीं लक्की और अंकित उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी आपस में रिश्तेदार है। जांच में पता चला है कि पीड़ित महिला घर में अकेली थी और खाना बना रही थी। इस दौरान प्लानिंग के तहत आरोपियों ने घटना को अंजाम देते हुए किडनैप कर लिया। आरोपियों के कब्जे से ऑटो और बाइक बरामद की है। आरोपियों में एक लुधियाना के सलेम टाबरी से संबंधित है, जबकि अन्य आरोपी शाहकोट के रहने वाले है।