
जालंधर, ENS: रशिया में अपनों को ढूंढने जालंधर सहित यूपी आजमगढ़ के पारिवारिक सदस्य देर रात शताब्दी ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। इस दौरान रशिया की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट जाने से पहले पारिवारिक सदस्यों ने श्री गुरुद्वारा साहिब नतमस्तक होकर माथा टेका और अपने को ढूंढने के लिए अरदास की। जिसके बाद वह एयरपोर्ट रवाना की ओर रवाना हुए और 2 बजे के करीब एयरपोर्ट में एंट्री ली। सुबह 5 बजे भारत से रशिया सीधी फ्लाइट पकड़ कर अपनों को ढूंढने के लिए रूस की ओर रवाना हो गए। साढ़े 6 घंटे की फ्लाइट से वह रशिया पहुंचेंगे, जहां रशिया पहुंच कर एंबेसी के साथ संपर्क करेंगे और आगे की प्लानिंग के तहत अपनो का पता लगाने की कोशिश करेंगे।
बता दें कि बीते दिन जालंधर से जगदीप और यूपी से आजीमुद्दीन व अजय अपनों को रशिया में ढूंढने के लिए रवाना हुए थे। जहां राज्यसभा सासंद संत बलबीर सिंह सींचेवाल ने 2 रशिया के लिए टिकटें मुहैया करवाई थी। हालांकि एक टिकट का प्रंबंध उन्होंने खुद कर लिया था। रशिया में जगदीप का भाई और दुबई से आए भारत आजमगढ़ आए आजीमुद्दीन का भाई फंसा हुआ है। वहीं आजमगढ़ से अजय अपने मामा को रशिया ढूंढने के लिए गया है। उन्होंने बताया कि वह रशिया में भाई को ढूंढने की कोशिश के लिए जा रहे है। दरअसल, यहां बैठकर उसे डेढ साल से अधिक समय हो गया है। लेकिन अभी तक किसी को किसा ना तो कोई फोन आया है और ना ही उसके बारे में कुछ पता चल पाया है। उन्होंने कहा कि जब भी एबेंसी में बात करते है तो यही मैसेज मिलता हैकि अभी आपके परिजन वहां लापता है। जिसके बाद परेशान होकर उन्होंने खुद ही रशिया जाने का फैसला किया है।
