
जालंधर, ENS: चोरी और लूटपाट की वारदातों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देहात थाना सिटी नकोदर पुलिस ने चोरी के दोपहिया वाहन बरामद किए है। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुखपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नकोदर सिटी थाना प्रभारी अमन सैनी की अगुवाई में नकोदर व जालंधर से टू व्हीकल चोरी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी के मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान अमरजीत सिंह ऊर्फ पम्मा पुत्र मलकीत सिंह वासी गांव गांधरा, गोपी पुत्र निक वासी मोहल्ला गुरु नानकपुरा नकोदर नवदीप पुत्र सोढ़ी वास मोहल्ला गुरु नानकपुरा के रूप में हुई , गोपी व नवदीप पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
