जालंधर, ENS: लंबा पिंड चौक के पास पैदल जा रहे युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय लक्की निवासी संतोखपुरा हरदयाल नगर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्की पैदल फोन पर बात करता हुआ जा रहा है। इस दौरान लंबा पिंड चौक के पास सड़क पर गिरी बिजली की तार पर उसका पैर आ गया और करंट लगने से लक्की की मौत हो गई।
वहीं लोगों ने बिजली कर्मी पर आरोप लगाए है कि नंगी तारे बिजली सड़क पर गिरी हुई थी। वहीं युवक इस बिजली की तारों की चपेट में आ गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों में बिजली विभाग को लेकर रोष पाया जा रहा है। वहीं मृतक को सड़क से उठाकर किनारे पर किया जा रहा है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।