
जालंधर, ENS: महानगर में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं देर रात धन्नोवाली फाटक के पास गन प्वॉइंट पर गाड़ी लूटने की घटना सामने आई है। जहां 2 लुटेरे गन प्वॉइंट पर गाड़ी लेकर फरार हो गए। दरअसल पिक एंड ड्रॉप का काम करने वाले टैक्सी चालक सुखविंदर भट्टी से रविवार धन्नोवाली फाटक के सामने आर्टिगा गाड़ी लूटकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की शिकायत पीड़ित ने नगंलशामा चौकी की पुलिस को दे दी है। पीड़ित सुखविंदर भट्टी ने जालंधर में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जब इसके बारे में जानकारी दी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर चौकी नंगल शामा में शिकायत दर्ज करवाई।
जानकारी देते हुए सुखविंदर भट्टी ने कहा कि वह जीरे, मोगा का रहने वाला है। उसके पास दो युवक आए और जालंधर ड्रॉप करने के लिए कहा। जब वे जालंधर पहुंचे तो लुटेरों ने धन्नोवाली फाटक पर उतारने के लिए कहा। सुखविंदर ने बताया कि जब तक उन्हें किसी प्रकार की अनहोनी होने की भनक लगी, तब तक उनके पीछे गाड़ियां लग चुकी थीं। एक लुटेरा पहले से फाटक के पास मौजूद था। जैसे ही लुटेरे गाड़ी से उतरे तो उन्होंने नीचे उतरने के लिए कहा और गोली मारने की धमकी भी दी। डर के मारे सुखविंदर ने गाड़ी की चाबी लुटेरों को दे दी और वे मौके से फरार हो गए।
वहीं थाना नंगल शामा की पुलिस का कहना हैकि पीड़ित को पीएपी चौक तक के लिए 2500 रुपए में गाड़ी बुक की थी। इस दौरान जब वह पीएपी चौक तक पहुंचा तो आरोपियों ने कहाकि बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह 2 किलोमीटर दूर धन्नोवाली फाटक तक उन्हें ले जाए। इस दौरान धन्नोवाली फाटक के पास लुटेरे किसी पिस्तौलनुमा के चीज के बल पर आर्टिगा कार नंबर पीबी 01 ई 3974 छीनकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।