
जालंधर, ENS: थाना आदमपुर की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह निवासी गांव कपूर, थाना आदमपुर और सैम सहोता निवासी आदमपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी रविंदर पाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआइ रविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान माता गुजरी कॉलेज नहर के पास मौजूद थे, जहां दो बाइक सवार पुलिस को देखकर पीछे भागने लगे मौक़े पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने दोनों को रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 200 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि वह नशीली गोलियां कहां से लेकर आए थी और किसे देने जा रहे थे।