मोबाइल, नकदी व नशीली गोलियां बरामद
जालंधर: नशा ओर शरारती अनसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना लांबड़ा की पुलिस ने अलग- अलग अभियानों में 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे 105 नशीली गोलियां, मोबाइल, तेजधार दातर तथा 2000 रुपए बरामद किए। जानकारी देते एस.एस.पी. हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सख्त आदेश दिए जारी किए हैं कि स्ट्रीट क्राइम पर जीरो टोलरेंस नीति को अपनाते हुए 0 अपराधियों को काबू किया जाए ताकि इलाके में लूटपाट, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जा सके।
एस.एस.पी. खख ने बताया कि देहात पुलिस द्वारा एस.पी. (डी) जसरूप कौर बाठ की देखरेख में स्ट्रीट क्राइम को खत्म करने के लिए अलग-अलग चलाए गए अभियानों दौरान थाना लांबड़ा के एस.एच.ओ. बलबीर सिंह की टीम के ए.एस.आई. सुभाष कुमार पुलिस पार्टी के साथ गांव कल्याणपुर में मौजूद थे तो उन्हें सूचना मिली कि सुखजिंद्र सिंह सुक्खा पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव कोटला थाना लांबड़ा नशीली गोलियां व अन्य नशा बेचने का कार्य करता है जो मोटरसाइकिल पर गांव बशेशरपुर की तरफ जा रहा है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुखजिंद्र सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र जसवीर सिंह निवासी गांव कोटला को मोटरसाइकिल सहित काबू किया तो उसके पास से 105 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने सुखजिंद्र सिंह व करणजीत को एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, 2,000 रुपए और एक तेजधार हथियार बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया तथा पुलिस रिमांड हासिल किया। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन दोनों ने कौन-कौन सी लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है तथा सुखजिन्द्र सुक्खा नशीली गोलियां कहां से खरीद कर लाता था।