
जालंधर, ENS: बूटा मंडी में देर रात घर के बाहर खड़ी गाड़ी को शरारती अनसंरों ने आग लगा दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद शरारती अनंसर मौके से फरार हो गए। घटना देर रात 2 बजे की है। आग लगने के बाद इलाका निवासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, लेकिन आग बुझने तक गाड़ी जलकर राख हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात 4 युवक एक्टिवा और बाइक पर सवार होकर आए थे और बाहर खड़ी गाड़ी को आग लगाकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें एक्टिवा और बाइक पर सवार युवक दिखाई दे रहे है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि उन्होंने 2020 में नई गाड़ी खरीदी थी और अभी तक इसकी किश्तें भी पूरी नहीं हुई है।
पीड़ित ने कहा कि शरारती अनसंरों द्वारा दी गई घटना को अंजाम के चलते उसका काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम पर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला की युवकों ने पहले गाड़ी का शीशा तोड़ा बाद में पेट्रोल डालकर गाड़ी को आग लगा दी। पुलिस का कहना हैकि सीसीटीवी कैमरों की मदद से शरारती अनसंरों को जल्द काबू कर लिया जाएगा।