जालंधर, ENS: दीवाली से पहले जमशेर में पुलिस और बदमाशों में ताबड़तोड़ गोलियां चली। वहीं पुलिस और बदमाश में गोलियां चलने की वीडियो भी सामने आई है। जिसमें गोलियों के कुछ खोल मौके पर बरामद हुए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बदमाश को संसारपुर से गिरफ्तार कर लिया है और जल्द प्रेस वार्ता के जरिए खुलासा कर सकती है। हालांकि अभी उच्च अधिकारियों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है।
वहीं घटना के दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति ने बताया कि थेड़े का युवक के पीछे कई दिनों से पुलिस पीछे लगी हुई थी। इस मामले में व्यक्ति ने बताया कि कुकड़ गांव में दो पक्षों में हुई झड़प के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था। जिसके बाद आज गाड़ी में सवार होकर युवक आया था, लेकिन उसके आने की गुप्त सूचना पुलिस को मिल गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए गाड़ी उसके पीछे लगा दी। पुलिस से बचने के लिए युवक ने जैसे ही गाड़ी भगाई तो उसकी गाड़ी खंभे से टकरा गई।
बताया जा रहा हैकि घटना स्थल से युवक फरार हो गया था, लेकिन घटना के दौरान युवक की गाड़ी का टायर फट गया था। व्यक्ति ने बताया कि कुछ दूरी पर गांव वासियों की मदद से 3 थानों की पुलिस ने युवक को काबू कर लिया गया है। इस घटना के दौरान पुलिस और युवक के बीच ताबड़तोड़ गोलियां भी चली है। व्यक्ति ने बताया कि जमशेर थाने की पुलिस ने युवक को काबू कर लिया है।
व्यक्ति ने कहा कि मौके पर मौजुद दुकानदारों ने भी गोलियां चलने की घटना के बारे में बताया है। बता दें कि गुप्त सूचना मिलने पर जमशेर पुलिस सड़क के पास स्थित गुरुद्वारे के पास पहुंची, जहां अड्डे के पास बदमाशों द्वारा गोलियां चलाई गई, वहीं पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने 5 से 6 राउंड फायर किए गए।