
जालंधर (वरुण)। थाना 3 की पुलिस ने अवैध शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ सोनू पुत्र रमेश कुमार वासी खिंगरा गेट के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त आरोपी की एक्टिवा सड़क के किनारे गिरी हुई थी और उसके नजदीक प्लास्टिक का बोरा पड़ा था। पूछताछ के दौरान पता चला कि एक्टिवा आरोपी सोनू की है। जब बोरे की तलाशी ली तो 3 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। आरोपी के ऊपर पहले भी शराब तस्करी के मामले दर्ज है।