
हमलावर
जालंधर (अग्रवाल)। कल दिन दहाड़े पीबीसी कारोबारी के दफ्तर में घुस कर हुई हत्या के आरोपियों की पहचान हो गई है। हत्यारों के साथ टिंकू का पुरानी रंजीश चल रही थी। सूत्रों के अनुसार परवीन नाम का व्यक्ति इस हत्या कांड का आरोपी माना जा रहा है। टिंकु की हत्या में परवीन उसका साथी नरिन्दर और 3 और अपराधियों की पहचान जालंधर पुलिस द्वारा की गई है। इन पांच हमलावरों में दफ्तर और दफ्तर के बाहर लगभग 20 से 30 फायर किए। हत्या की वजह टिंकू के आफिस के पास चल रहा एक हुक्का बार बताया जा रहा है। टिंकू के पिता सुरिन्दरपाल के ब्यानों पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है। कुछ दिन पहले टिंकू और पुनीत के बीच झगड़ा भी हुआ था। जिसमें दोनों पक्षों पर क्रॉस मुक्द्दमा दर्ज किया गया था। उसी झगड़े की रंजिश के कारण यह वारदात होने की आशंका है।