जालंधर, ENS: फोकल प्वाइंट की सब्जी मंडी से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरेआम बिना पुलिस के खौफ से जुआ खेला जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि सब्जी मंडी से कुछ दूरी पर पुलिस का नाका लगा रहता है कि लेकिन बिना पुलिस के डर से सरेआम सब्जी मंडी में जुए का खेल चल रहा है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि कैसे सरेआम मंडी में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। बताया जा रहा हैकि फोकल प्वाइंट की सब्जी मंडी में जुए का खेल पूरी तरह से सरगर्म हैं।
सूत्रों के अनुसार जुआ खेलाने वाले व्यक्ति शहरी व देहाती मजदूरों को झांसा देकर शिकार बना रहे हैं। दरअसल, मंडी में मेहनत मजदूरी करके की गई कमाई मजदूर जुए में हारकर शाम की रोटी का प्रबंध करने के लिए लोगों से पैसे मांगने को मजबूर हो रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जुआ खेलाने वाले 4 लोग हैं जिनके खिलाफ गैम्बलिंग एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं तथा नशे का सेवन करने के आदी है। सूत्रों के अनुसार उक्त व्यक्ति शाम को मंडी लगते ही वहां पर आ जाते है। इस दौरान चारों में से एक व्यक्ति गिट्टियां लेकर बैठ जाता है तथा बाकी के तीनों व्यक्ति गिट्टियों पर पैसे लगाते हैं तथा पैसे डबल से ज्यादा करके सब्जी खरीदने आए मजदूरों को दिखाते हैं और बस यहीं से मजदूर उनका शिकार हो जाते हैं।
मजदूर पैसा डबल करने के चक्कर में कमाई गई दिनभर की कमाई गिट्टियों पर लगा देते हैं तथा पैसे हार जाते हैं। इसके बाद पैसे गंवाने के कारण मजदूर मंडी में आए लोगों से पैसे मांगते हैं अगर उन्हें पैसे न मिलें तो वे देर रात वहां से किसी न किसी व्यक्ति से लूट कर लेते हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों एक समाजसेवी ने इन चारों व्यक्तियों की वीडियो बनाई तथा उस समाज सेवी से इन्होंने मारपीट करके उसका मोबाइल फोन छीन लिया तथा मौके से फरार हो गए थे।
इन चारों जुआ खेलाने वाले व्यक्तियों ने आसपास के रेहड़ी वालों को डराकर रखा हुआ है ताकि कोई उनकी शिकायत न कर सके। सूत्र यह भी बताते हैं कि कुछ तथाकथित लोग कुछ पैसों के लिए इन्हें सपोर्ट भी करते हैं। इस संबंध में जब फोकल प्वाइंट चौकी इंचार्ज राजिन्द्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने आज ही चार्ज संभाला है। उन्होंने कहा कि वह मामले की गहनता से जांच करवाएंगे और किसी भी तरह के गलत काम को वह अपने इलाके में होने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी में गश्त लगाकर आरोपियों को काबू किया जाएंगा।