
जालंधर, ENS: कचहरी चौक के पास कार बाजार को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कार बाजार में उस समय हड़कंप मच गया, जब Uppal Accessories की दुकान पर पंजाब सरकार के एक विभाग ने दबिश दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम द्वारा दुकान के दस्तावेज चैक किए जा रहे है।
वहीं इस कार्रवाई को लेकर अन्य दुकानदार में हलचल शुरू हो गई है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर विभाग की टीम ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है, कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा हैकि विभाग की टीम के द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे है।