
गोरायाः थाना नूरमहल के अधीन आते गांव पासला जिला जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां श्मशानघाट आज अल सुबह पेड़ के साथ लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सुखविंदर पाल पुत्र तरसेम लाल निवासी गांव पासला के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।
वहीं मौके पर पहुंचे नूरमहल थाने के एसएचओ वरिंदर पाल ने बताया कि तालाशी दौरान मृतक के पर्स से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। एसएचओ उन्होंने बताया कि मृतक सुखविंदर पाल की उम्र लगभग 50 वर्ष थी और वह पिछले 20 वर्षों से अपने परिवार के साथ गांव बहराम में रहता था। थाना प्रभारी ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।