
जालंधर (वरुण)। दलबीरा गैंग का सदस्य गुरविंदर सिंह गिंदा को थाना 5 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुरविंदर सिहं उर्फ गिंदा मल्ल निवासी दशमेश नगर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। जानकारी देते हुए एसीपी वैस्ट पलविदंर सिंह ने बताया कि थाना 5 के प्रभारी रविंदर ने सूचना के आधार पर सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बस्ती शेख के निकट से नाकाबंदी कर काबू किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि यह रिबॉल्वर उसने गिरधारी लाल चावला निवासी जालंधर विहार जो कि सरिया कारोबारी है कि दुकान से साल 2018 को चुराया था। वह दलबीर सिहं उर्फ दलवीरा गैंग से जुड़ा है और उसके खिलाफ थाना भार्गव कैंप में एक डैकती और असला एक्ट के तहत मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।