जालंधर (वरूण)। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर सीआईए स्टाफ 1 की टीम ने नशीली गोलियों के जखीरे सहित 4 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ओंकार सिंह उर्फ राजू पुत्र रघुवीर सिंह वासी मोहल्ला कमालपुर जिला शाहपुर होशियारपुर, हनी, राजन शर्मा अंकित शर्मा दोनों पुत्तर राकेश शर्मा वासी मोहल्ला गुरुनानक नगर होशियारपुर के तौर पर बताई जा रही है।
सीआईए 1 के प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त के दौरान लंबा पिंड चौक पर मौजूद थी इसी दौरान आरोपी राजू पुलिस पार्टी को एक्टिवा नंबर pb07 बीटी 2311 पर सवार होकर आता दिखाई दिया पुलिस ने जब उसे रोका तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने काबू कर लिया। एक्टिवा की तलाशी लेने पर 3000 नशीली गोलियां मार्का ट्रामाडोल बरामद हुई।
पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह होशियारपुर से नशीली गोलियां खरीद कर सप्लाई करता है ।वहां हनी नाम का व्यक्ति अपने दो करिंदो सहित नशीली गोलियों का कारोबार बड़े पैमाने पर करता है । पुलिस ने होशियारपुर के मोहल्ला प्रेमगढ़ में रेडकर आरोपी राजन तथा अंकित को 93 हजार नशीली गोलियां सहित काबू करने के पश्चात मुख्य आरोपी होने की भी हिरासत में ले लिया ।पुलिस ने आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।