
जालन्धर (वरुण)। विजिलेंस ब्यूरो ने जालन्धर कमिश्नरेट पुलिस के ASI को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि थाना 6 में तैनात ASI मनमोहन कृष्ण को रिश्वते लेते काबू किया गया है। आरोप है कि उक्त ASI ने गुरदासपुर को ओंकार नगर के निवासी रोविन शर्मा से उसकी कार की सुपुरदारी देने के लिए 5,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।