
जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट की वारदातों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। हालात यह हो गए है कि सरेआम स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे है। वहीं ताजा मामला सोढल इलाके से सामने आया है। जहां देर रात मोमोज खाने गए 13 वर्ष बच्चे से लुटेरे ने निशाना बना लिया। मिली जानकारी के अनुसार लुटेर ने तेजधार हथियार से बच्चे को धमकाकर उससे फोन व सोने छीनकर फरार हो गया। घटना की सूचना बच्चे ने किसी के फोन से पिता को दी।
बच्चे के पिता अमन नगर वासी बब्बू वर्मा ने बताया कि देर रात रास्ते में मोमोज खाने के लिए बच्चा गया था, जहां एक युवक ने तेजधार हथियार से धमका कर उसके गले से सोने की चेन व फोन लूट लिया और फरार हो गया। जिसके बाद बेटे ने दूसरे के मोबाइल से उन्हें सूचना दी। उसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर बेटे के नंबर पर फोन लगाया और आसपास ढूंढा तो फोन व चेन रोड पर गिरे हुए मिले। उन्हें चेन का लॉकेट नहीं मिल पाया। पीड़ित ने घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।