
जालंधर, ENS: ठग ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले-भाले को विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन ठगी के मामले सामने आ रहे है। वहीं ताजा मामला गोराया से सामने आया है, जहां इटली भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंट द्वारा 31.56 लाख रुपए की ठगी मारी गई। आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी ट्रैवल एजेंट द्वारा ना तो विदेश भेजा गया और ना ही पैसे लौटाए गए।
पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना गोराया की पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने ट्रैवल एजेंट सहित 7 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला पुराना है तो इसलिए यह मामला आईपीसी की धाराओं के तहत ही दर्ज किया गया है। केस में गुरदासपुर के पीर माना के रहने वाले गुरप्रीत सिंह, कपूरथला के गांव बुल्लेवाल नडाला के जोगिंदर पाल, उसके बेटे संदीप हंस, भुल्लथ के गांव रामगढ़ लिट्टा के जशन, दसूहा के गांव रायपुर के सोहन लाल और ग्रीस के एडी व रशिया के अंकित को आरोपी बनाया गया है।
अंकित और एडी ने एक साजिश के तहत पीड़ित अपने जाल में फंसाए थे। शिकायतकर्ता जगदीप कुमार ने 27 मई को एसएसपी देहात को शिकायत दी थी, जिसकी जांच एसपी (इन्वेस्टिगेशन) को सौंपी गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि उसके भाई मनदीप कुमार और उसके दोस्तों को एक साजिश के तहत उक्त लोगों ने अपने जाल में फंसाकर उनसे पेमेंट ली थी।