
जालंधर (वरूण)। पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह के दिशा निर्देशों पर सीआईए 1 की पुलिस टीम ने अवैध हथियारों और जिंदा कारतूसो सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरविन सिंह उर्फ काका पुत्र चरणजीत सिंह वासी पंजाब एवेन्य, विकास कुमार उर्फ विक्की पुत्र प्रवीण कुमार वासी परशुराम कॉलोनी, करण कुमार पुत्र रामप्रवेश वासी गांव शेखे के तौर पर बताई जा रही है।
सीआईए 1 के प्रभारी भगवंत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम मिलाप चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी काका के पास अवैध पिस्तौल है और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में कैंचीया बाजार में खड़ा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे 32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया। इसी तरह जब टीम रेरु पिंड पर मौजूद थी तभी सूचना मिली कि आरोपी विक्की और उसका साथी करन किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 19578 पर सवार होकर परशुराम नगर की ओर जा रहे हैं पुलिस ने जब उन्हें काबू किया तो 315 बोर की पिस्तौल तथा दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी विकास और करण के ऊपर पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।