
जालंधर छावनी (गुलाटी)। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कैंट बोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कियां) में विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रिं नवजोत कौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुईं जबकि श्रीमती आरती कुमार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। इस अवसर पर कुमारी आरज़ू व सिमरन ने महिला दिवस के अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए व समाज में महिलाओं की स्थिति के संबंध में बताया। छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में नवजोत कौर ने कहा कि भले ही समाज में महिलाओं की समानता की बात की जाती है परन्तु फिर भी स्थिति इसके विपरित है तथा आज भी महिलाओं का शोषण हो रहा है, लेकिन आज की नारी ने संवय जागरूक होकर आज हर क्षैत्र में अपनी पहचान बनाई है।

डॉ माधवी ओबराय ने कहा कि महिलाओं के शिक्षित होने से न केवल परिवार ही नहीं बल्कि समाज भी शिक्षित होगा व महिलाओं ने शिक्षित होकर आज अपनी विशेष पहचान को भी स्थापित की है। विशेष मेहमान नैनी बाला ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है तथा केवल कह देने से समानता नहीं मिलेगी बल्कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना पड़ेगा। मैडम पूनम पाठक ने भी छात्राओं को ज्ञानवर्धक जानकारी दी। प्रिं गुरपिंदर ने सभी का धन्यवाद किया व महिला दिवस की बधाई दी व कहा कि महिलाओं ने आज हर क्षैत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है
समाज की उन्नति व प्रगति में विशेष सहयोग है तथा आज की शिक्षित महिलाएं घर परिवार के साथ साथ समाज का भी मागदर्शन कर रही है । इस अवसर पर छात्राओं ने आत्मरक्षा का प्रदर्शन करते हुए कराटे की कला का प्रदर्शन किया। अंत में विशेषातिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।