
जालंधर कैंट (गुलाटी)। किसान संगठनों की ओर से भारत बंद की काल का जालंधर कैंट में व्यापक असर देखने को मिला। कैंट में बाजार पूरी तरह से बंद रहे और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कैंट की सब्जी मंडी में भी बंद का असर देखने को मिला। सुरक्षा के कैंट पुलिस की ओर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।हाईवे पर भी बंद का असर देखने को मिला और बहुत कम ट्रेफिक सड़कों पर नजर आया।