
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड प्रशासन की ओर से वार्ड नंबर के अंतर्गत आते लाल डिग्गी क्षेत्र में कूडे़ के पिटस बनाये जाने के विरोध में कांग्रेसी नेता रोहित नाहर ने सीईओ व डीईओ को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि लाल डिग्गी क्षेत्र में पिटस न बनाये जाये क्योकि वह एक रिहायशी इलाका है और पिटस बनाये जाने के बाद वहां पर कूड़े ढेर लगे रहेंगे और इससे कोई भी बीमारी फैल सकती है। उन्होने कहा कि अगर कोई बीमारी फैलती है उसका सीधेतौर पर कैंट बोर्ड प्रशासन जिम्मेदार होगा। रोहित नाहर ने कैंट बोर्ड प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर लाल डिग्गी श्रेत्र में पिटस का काम रोका गया तो वह अपने सर्मथकों के साथ धरना प्रदर्शन करेगें और किसी भी कीमत पर भी वहा पर कूडे के पिटस नहीं बनने देगे। इस सबंध में कैंट बोर्ड के अधिकारी से बात की गई तो उसने बताया कि बोर्ड बैठक में पास करने के बाद ही पिटस बनाने का काम शुरु किया गया है।