
जालंधर कैंट (गुलाटी)। वालिया चैरीटेबल सोसायटी चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने सफाई अभियान की शुरुआत मोहाली से की गई जबकि इस अभियान की शुरुआता उन्होने जालंधर के सूर्या एन्कलेव से शुरु करन था लेकिन किसी कारण उन्होने इसी शुरुआत मोहाली से की। उन्होने एक वीडियों क्लीप जारी कर बताया कि उन्होने 1 मार्च से सफाई अभियान शुरु करने का वायदा लोगों से किया था लेकिन किसी कारण उनको मोहाली जाना पड़ा लेकिन उन्होने अपने वायदे के हिसाब से मोहाली से ही अपने साथियों के साथ सफाई अभियान शुरु कर दिया है। वालिया ने कहा कि अब वह सूर्य एन्कलेव तथा गुरु गोबिंद सिंह एन्वेयू में अपना आगे का सफाई अभियान जारी रखेगे और तीन महीने उनका यहा सफाई अभियान जारी रहेगा।