आकर्षक ऑफर : जीरो प्रतिशत ब्याज पर मोबाइल
जालंधर (वरुण): हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर गौरव टैलीकॉम कबीर नगर अपने ग्राहकों को सोने के सिक्के तथा ढेरों इनाम दे रहा है।
बातचीत करते हुए गौरव मागो ने बताया कि उनकी दुकान से हर कंपनी का मोबाइल सस्ता व बढ़िया क्वालिटी का मिलता है। वह जीरो प्रतिशत ब्याज पर आसान किश्तों पर भी मोबाइल बेचते हैं। गौरव मागो ने बताया कि मोबाइल कंपनियों की तरफ से दिवाली पर जो भी तोहफे आते हैं, वे सभी अपने ग्राहकों में इनाम के रूप में बांट देते हैं। इस बार भी कंपनियों ने हजारों इनाम भेजे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से जो भी ग्राहक मोबाइल खरीद रहा है, वे उन्हें गिफ्ट देने के साथ साथ एक कूपन भी बंद डिब्बे में डाल रहे हैं, जिसमें हजारों इनाम हैं, जो दिवाली पर निकाले जाएंगे। इसीलिए जल्दी-जल्दी गौरव टैलीकॉम से मोबाइल खरीद पाए सोने के सिक्के तथा अन्य इनाम। इस बार आप भी बन सकते हो सोने के सिक्के के हकदार।