
जालंधर कैंट (गुलाटी)। जालंधर-फगवाड़ा जीटी रोड़ पर स्थिति मक्कड़ मोटर में गैस लीकेज से आग लग गई लेकिन किसी भी तरह की जानमाल की हानि नहीं हुई है।

मक्कड़ मोटर के कर्मचरियों ने बताया कि जब एक कर्मचारी जब गैस सिलैंडर से बैल्डिंग कर रहा था अचानक पाईप से गैस लीकेंज के कारण सिलैंडर में आग लग गई और मौके पर दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाया गया और उन्होने लगी आग को बुझा कर गैस के सिलैंडर के बाहर निकाल दिया गया। फिलहाल किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।