
जालंधर कैंट (गुलाटी)। एक ओर लोग जानवरों से नफरत करते हुए उनको देखते ही पत्थर या किसी ओर चीज से मार कर भागने की कोशिश करते है लेकिन ऐसे में कुछ ऐसे लोग भी है जो जानवरों से बेहद प्यार व स्नेह करते है और उनको बचाने के लिए कोई न कोई कदम उठाते है। जी हां दीपनगर के अमित जैन जो कि जानवरों से बेहद प्यार करते है और उनको बचाने के लिए उन्होने एक लविंग पाऊस फाऊडेंशन बनाई है जिसाक उद्घाटन रविवार को विधायक राजिन्द्र बेरी द्वारा किया जा रहा है। अमित जैन ने बताया कि उन्होने गली बाजारों में घूम रहे छोटे जावनरों के ईलाज के लिए एक एम्बुलेंस बनाई है जिसमें उनके ईलाज की सारी सुविधाए उपब्लध होगी और उनके खाने पीने की सुविधा भी साथ में होगी। उन्होने बताया कि आवरा जानवरों के लिए रहने के लिए भी वह किसी जगह का इंतजाम करने में लगे है और जैसे ही जगह उनको उपलब्ध होगी वैसे ही आवरा जानवरों के रहने के लिए जगह बना दी जायेगी। जैन ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे इस फाऊंडेशन का उदघाटन किया जा रहा है।