
आम जनता के आने पर लगी थी रोक
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कई वर्षों से चले आ रहे फ्लावार शो में इस बार आम जनता के आने पर रोक लगाई गई थी और यह फ्लावार शो अधिकारियों तक ही सीमित रहा कर रहा गया। लेकिन पंडाल खाली देखते हुए कुछ सिविल लोगों को अंदर आने की अनुमित दी गई। इस बात को लेकर आम जनता में रोष भी पाया गया।

आम को बता दे की कैंट में फ्लावर शो की प्रथा अग्रेजों के समय से चलाई गई थी जो आज भी उसी तरह चल रही है और कैंट में कल हुए फ्लावर शो में आम जनता की आने पर रोक को लेकर अग्रेजों के जमाने की याद को एक बार फिर जाता कर दिया गया। इस शो में सिर्फ गार्डन कंपीटिशन ही करवाया गया और बिजेता ओं को पुरस्कार देकर सम्मान्नित भी किया गया। गौरतलब है कि कैंट में होने वाले फ्लावर शो में कैंट सहित आस-पास के लोग भी हिस्सा लेते थे लेकिन कोरोना के चलते इस बार भी फ्लावर शो में सिर्फ गार्डन कंपीटिशन जबकि इस शो में अधिकारी जवाहर गार्डन के अंदर फ्लावर शो का नाजारा ले रहे थे वहीं जवाहर गार्डन में आने वाले व फूलों में रुचि रखने वाले लोगों को मजबूरन बाहर से ही फूलों का आनंद उठाना पड़ा। लेकिन अधिकारियों का कहना था कि करोना के चलते सरकारी नियमोंं के तहत ही लोगों को बुलाया गया था।