
जालंधर कैंट (गुलाटी)। श्री गुरु कॉपा आई केयर वैल्फेयर सोसायटी की ओर से 21वां मुफ्त लेंज ऑपरेशन कैंप का आयोजन 21 मार्च को किया जा रहा है। यह कैंप कैंट गली नंबर 1 बाबा बुड्डा जी एनक्लेव दकोहा जालंधर में आयोजित किया जा रहा है। सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि कैप में मरीजों की जांच सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक की जायेगी और उसके बाद जरुरतमंदों को ऑपरेशन के लिए आस्पताल भेजा जायेगा।