
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट के मोहल्ला नंबर 27 में हो रहे अवैध निर्माण का निरिक्षण करने दोपहर को डिप्टी सीईओ सुधिर कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होने हो रहे निर्माण का निरिक्षण किया और कर्मचारियों को बनती कार्यवाही करने के भी आदेश भी दिए गये। इस सबंध में डिप्टी सीईओ सुधीर कुमार के साथ सुनिल कुमार, तेजिन्दर सिंह व सुधिर भी मौजूद थे। डिप्टी सीईओ ने कहा कि इस निर्माण का जांच की जायेगी और बनती कार्यवाही होगी। इसके साथ ही उन्होने कैंट में दो ओर हो रहे निर्माणों का भी निरिक्षण किया गया।