
जालंधर (वरुण)। बस्ती बावा खेल की नहर पर पोती को स्कूल से वापिस ला रहे एक्टीवा सवार बुजुर्ग से लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित बलदेव सिंह ने बताया कि वह अपनी पोती को जो सैंट सोल्जर स्कूल की बाबा बुड्डा जी पुल वाली ब्रांच में दुसरी कक्षा में पढ़ती है उसे लेकर छुट्टी के बाद घर वापिस आ रहा था। जब वह बस्ती बावा खेल नहर से अपनी घर की ओर रवाना हुआ तो 3 लुटेरों और 1 महिला ने उन्हें रोककर हथियारों के बल पर सोने की 2 अंगुठियां और 4000 रुपए की नकदी लेकर 2 मोटरसाईकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।