
विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये का पुरस्कार
जालंधर कैंट (गुलाटी)। वालिया चैरिटेबल सोसायटी की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जा रहा है। इस सबंध में जानकारी देते हुए सोसायटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में पंजाब की कोई भी टीम भाग ले सकती है इसके लिए 25 फरवरी से एंट्री शुरु की जायेगी। वालिया ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख रुपये की राशि पुरस्कार में दी जायेगी और दूसरे नंबर पर आने वाली टीम को 51 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होने कहा कि इसके लिए उन्होने सभी तैयरियां पूरी कर ली गई है ।