
जालंधर/अनिल/वरुण। कोरोना महामारी के बाद नगर निगम हाउस मीटिंग 6 नवंबर को होटल रीजैंट पार्क में रखी गई है। यह मीटिंग होटल के बड़े हाल में रखी गई है जहां 80 पार्षदों सहित कमिशनर, मेयर तथा अधिकारियों के बैठने का इंतजाम सोशल डिस्टैंस की गाईडलाईन के अनुसार किया गया है। इस बैठक में कुल 39 प्रस्तावों पर चर्चा होगी। मेयर जगदीश राजा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भी नगर निगम ने शहर का विकास जारी रखा अभी भी शहर में कई जगह नई सड़कों, फुटपाथों तथा सीवरजे पाईपों का काम जारी है। नए एजैंडों में अन्य इलाकों में होने वाले विकास सहित उन कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होने महामारी दौरान अपनी जान की परवाह न करते हुए गरीबों की मदद की।