
जालंधर (वरुण)। जिले में दिन-प्रतिदिन बेकाबू होते जा रहे कोरोना ने सोमवार को जहां 7 और उपचाराधीन रोगियों की जान ले ली वही 208 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग लैबोरेट्रीज से कुल 208 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई जिनमें से कुछ लोग दूसरे जिलों के भी हैं। जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगियों में अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी, स्टाफ सदस्य, पुलिसकर्मी , स्वास्थ्य कर्मी तथा 2 वर्ष, 4 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं।