
फेसबुक पर मांगी एसएसपी मोगा से माफी
जालंधर (वरुण)। बीते 2 दिन पहले कांग्रेसी नेता रिंकू सेठी और मोगा के एसएसपी हरमनवीर सिंह गिल के बीच हुई गाली गलौज वाली वीडियो वायरल होने के बाद रिंकू सेठी के खिलाफ मोगा पुलिस ने पर्चा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी करनी शुरू कर दी थी। बता दें कि जालंधर की रहने वाली महिला की शिकायत पर भी थाना सात की पुलिस ने कांग्रेसी नेता रिंकू सेठी के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। जिसमें मोगा के एसएसपी ने हस्तक्षेप करते हुए रिंकू सेठी पर कानूनी शिकंजा कंसा था। जिसके बाद रिंकू सेठी अंडरग्राउंड हो गया था तथा कानूनी शिकंजा कसते देख अब उसने एक बार फिर अपनी वीडियो जारी कर एसएसपी मोगा हरमनवीर सिंह से माफी की गुहार लगाई है। मगर इस मामले में एसएसपी मोगा माफी स्वीकार करते हैं कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल पुलिस के सामने उसने सरेंडर नहीं किया है। पुलिस अभी भी उसकी गिरफ्तारी के लिए कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।