जालंधर: टांडा रोड पर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के बाहर से 2 बच्चों द्वारा गाड़ी का शीशा तोड़ बैग चुराने की खबर सामने आई है। जैसे ही लोगों की नज़र उन बच्चों पर पड़ी तो उन्होंने बच्चों को पीछा कर एक बच्चे को काबू कर लिया। जानकारी के अनुसार दो बच्चों में से एक ने कार के पीछे कपड़े से पर्दा बना रखा था जबकि दूसरे ने ईंट मार कर जैसे ही गाड़ी का शीशा तोड़ा। शीशा टूटने का आवाज़ा से लोगों का ध्यान गाड़ी उनपर पड़ गया। जैसे ही बच्चे ने अंदर से बैग निकाल भागने की कोशिश की तो लोगों ने पीछा करके एक बच्चे को काबू कर लिया।
थाना आठ की पुलिस ने जांच की तो पता लगा कि बैग में एक लेडिज पर्स और कुछ कपड़े थे। बच्चे को पुलिस ने पकड़ लिया ओर वारदात हुई तब गाड़ी का मालिक मंदिर के अंदर ही था, गाड़ी के साऊथ इंडिया से यहां माथा टेकने के लिए आए हुए थे।