
जालंधर/अनिल वर्मा/वरुण अग्रवाल। विदेश में पढ़ाई करने के चाहवान छात्रों के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 65 देशों के 350 विश्वविद्यालयों के साथ टाईअप किया है। इस संबधि जालन्धर में प्रैस कांफ्रैस दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रौफेसर चांसलर डा. आरएस बावा ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी पंजाब में नंबर वन तथा एशिया में 1.7 रैंक पर है। पूरे देश में टाप की चार यूनिवर्सिटी में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का नाम है।

विदेश जाने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी की ओर से कई नए कोर्स की शुरुआत की गई है जिसमें होनहार छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। जिसमें टीचर,आर्मी, डाक्टर तथा हर उस छात्र को स्कॉलरशिप का फायदा दिया जाएगा जिसके मांबाप कोरोना महामारी दौरान फ्रंट लाईन वारियर रहे।
डा. बावा ने कहा कि इंटरनैश्नल टाईअप के तहत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को स्टूड़ैंट एक्सचैंज और डुअल डिग्री प्रौोग्राम के साथ साथ विदेश में रोजगार के अवसर मुहैया करवा रही है तथा इन विभिन्न कार्यक्रमों के तहत अब तक 1500 से ज्यादा विद्यार्थी लाभाविंत हो चुके है।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अपने छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालयों में प्रवेश से लेकर वीजा आवेदन तक की पूरी प्रक्रिया को सुविधा एक ही छत के नीचे बहुत ही पारदशी तरीके से प्रदान कर रही है। उन्होने कहा कि जहां छात्र आईईएलटीएस और वीजा साक्षात्कार के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे वही वीजा आवेदन भी यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाता है जिसके तहत वीजा प्राप्त करने का सक्सेस रेट भी अधिक रहा है।
आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर यूनिवर्सिटी की ओर से अंतरिक्ष में माईक्रो सैटेलाईट लांच किया जा रहा है। डा. बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में कोर्स करने के साथ साथ 1500 से ज्यादा छात्र विदेश के विश्वविद्यालयों में जा चुके हैं।