
जालंधर कैंट (गुलाटी)। कैंट श्रेत्र में टूटी सड़के इन दिनों का हादसों का सबब बन रही है जबकि स्थानिय प्रशासन है कि इस ओर अपना ध्यान कैंद्रित नहीं कर पा रहा है। कैंट के मैन बाजारों सहित बाहरी क्षेत्र में भी सड़के टूटी पड़ी है। अगर दूसरे शब्दों में गड्ड़ों में सड़के कही जाए तो गलत न होगा। कैंट में इन टूटी सड़कों पर अधिक हादसें फगवाड़ा रोड़ बाजार, बैंक रोड़, सब्जी मंडी से कैंट बोर्ड कार्यालय तक की सड़कों पर होते है। जिसका मुख्य कारण है कि इन सड़कों की हालत कुछ ज्यादा ही दयनीय है। इन सड़कों पर गड्ढे अधिक होने के कारण आये दिन कोई न कोई हादसा घटित हो जाता है। इस बात स्थानिय प्रशासन को कोई बार अवगत करवाया गया है लेकिन प्रशासन है कि वितिय सकंट की बात कहकर मा्मले को ठंडे बस्ते में डाल देता है। कैंट सड़कों में गड्डों के साथ साथ समूचे कैंट की सड़कों में किसी न किसी कारण रोड कटिंग भी हुई पड़ी है जो वाहनों चालकों के साथ-साथ राहगिरों के लिए भी परेशानी की सबब बनते है। कैंटवासियों ने स्थानिय प्रशासन से पुरजोर अपील की है कि आम जनता की परेशानी को समझते हुए कैंट की टूटी सड़कों को जल्द से जल्द बनाया जाये ताकि आए दिन हो रहे हादसों को रोका जा सके।