जालंधरः ट्रैवल एजेंटों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहै। ताज़ा मामला जालंधर के जसवंत नगर से सामने आया है जहां पर के रहने वाले ट्रैवल एजेंट मनोज ठाकुर के खिलाफ 8.34 लाख रुपए की ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के सिरसा निवासी रंजीत कौर ने बताया कि वे अपनी बेटी हरप्रीत कौर को कनाडा भेजना के लिए सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर ट्रैवल एजेंट मनोज ठाकुर से संपर्क किया ओर उनके दफ्तर ओवरसीज एजुकेशन एंड ट्रैवल नाम के दफ्तर में बेटी संग जनवरी 2022 में पहुंचे। उनकी लड़की को विदेश भजने के लिए आरोपी ट्रैवल एजंट ने 16.80 लाख रुपए की मांग की। रंजीत कौर ने ट्रैवल एजेंट को 10 हजार रुपए नकद दिए, लेकिन उसने कोई रसीद नहीं दी। फरवरी, 2024 में एजेंट ने फीस की आधी पेमेंट मांगी तो पीड़िता ने बैंक खाते से 8.34 लाख रुपए दे दिए। आरोपी को 8.34 लाख रुपए देने के बावजूद आरोपी मनोज ठाकुर ने हरप्रीत कौर को विदेश भेजा और न ही उनके पैसे लौटाए। पीडिता के द्वारा दी गई शिकायत पर बयान के आधार पर थाना बारादरी की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं के तहत किया दर्ज किया है।