
जालंधऱ कैंट (गुलाटी)। कैंट बोर्ड ने खाद् बनाने के उदेश्य से कैंट के सभी मोहल्लों में फल सब्जियों के छिलके आदि सूखा सामान फैंकने के लिए घरों में डस्टबिन बांटे गये। सुनिल कुमार की अध्यक्षता में आज सीआईओ ज्योति कुमार के दिशा-निर्देशोंनुसार मोहल्ला नंबर 27 में प्लास्टिक के डस्टबिन बांटे गये और लोगों को जागरुक किया गया कि वह अपने घरों की सब्जी व फल सहित अन्य सूखा सामान जो वह बाहर फैकते है उनको इस डस्टबिन में डाले और सफाई कर्मचारियों को दे। उसने बताया कि इस कूड़े से खाद बनाई जायेगी और इसके लिए प्लाट भी कैंट में लगाया गया है।